ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पांच लोगों की मौत

Five bike riders died after being hit by a truck
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पांच लोगों की मौत
सड़क हादसा ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पांच लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के नवाबगंज इलाके में हुए सड़क हादसे में एक हैरान कर देने वाली घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात श्रृंगवेरपुर हाईवे रोड पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी थी। सभी पांचों लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे।

सभी पीड़ित शादी से लौट रहे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान 60 वर्षीय राम सरन पाल, उनके बेटे लल्लू पाल 35, समय लाल 35, पोते अर्जुन पाल 11 और उनके पड़ोसी चंदर पाल 55 के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके से चालक ट्रक लेकर फरार है।

आईएएनएस

Created On :   29 Nov 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story