पांच लड़कों ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक नाबालिग बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले पांच लड़कों ने कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि शुक्रवार को सिविल लाइंस थाने में इसकी शिकायत मिली थी, इसके बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया।
डीसीपी ने कहा, नाबालिग ने बताया कि कुछ स्थानीय लड़कों ने उसका यौन शोषण किया है। पीड़िता की मां ने पांच लड़कों द्वारा नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की शिकायत दी है। अधिकारी ने कहा, पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया और मामला दर्ज किया गया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   11 Feb 2023 1:00 PM IST