कानपुर में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में चार गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के चकेरी पुलिस क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने और कार में उसका अपहरण करने की कोशिश करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। घटना गुरुवार शाम की है। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने कार को रोका और आरोपियों को पकड़कर जमकर पीटा। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।
नाबालिग लड़की के पिता के अनुसार, उसकी 16 वर्षीय बेटी एक स्थानीय कॉलेज में इंटर की पढ़ाई कर रही है। पिता ने बताया, वह जिम जाने के लिए घर से निकली थी। कार में सवार चार युवकों ने उसे जिम के पास रोका और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जबरन कार में बिठाया और वहां से भागने का प्रयास किया। शोर मचाने पर लोगों ने किसी तरह गाड़ी को रोका और घटना की सूचना पुलिस को दी।
आरोपियों की पहचान आकाश द्विवेदी, अमन द्विवेदी, अनुभव तिवारी और पीयूष दीक्षित के रूप में हुई है। चकेरी थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पीड़िता के पिता की शिकायत पर छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट व अपहरण समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सोर्स: आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   15 July 2022 10:30 AM IST