पारले फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी, दो गिरफ्तार

Fraud of more than Rs 13 lakh in the name of getting Parle franchise, two arrested
पारले फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी, दो गिरफ्तार
ठगी पारले फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी, दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पारले बिस्किट कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी। आरोपियों की पहचान झारखंड के रहने वाले रवि लोहार (27) और कैलाश कुमार सिंह (34) के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन ने कहा कि द्वारका साइबर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायकर्ता ने कहा कि उसने इस साल फरवरी में एक वेबसाइट पर पारले डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन किया था और पारले फ्रेंचाइजी के नाम पर तीन अलग-अलग बैंक खातों, इंडियन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कुल 13,40,080 रुपये ट्रांसफर किए।

शिकायत के आधार पर द्वारका साइबर थाने में आईपीसी की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान संबंधित बैंकों से उस बैंक खातों की जानकारी हासिल की गई, जिसमें शिकायतकर्ता ने पैसे ट्रांसफर किए थे। जांच में पता चला कि वह बैंक खाता एक रवि लोहार नाम के शख्स का है।

डीसीपी ने कहा, जानकारी के आधार पर झारखंड के जमशेदपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी कैलाश कुमार सिंह के नाम का खुलासा किया, जो इस धोखाधड़ी में शामिल था। पुलिस ने आरोपी रवि के कहने पर सह आरोपी कैलाश को भी गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी ने कहा, मौजूदा मामले में कुछ और लोग भी शामिल हैंस जिन्हें गिरफ्तार किया जाना बाकी है।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 July 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story