दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस

Gang rape case of woman in Ghazipur, Delhi Commission for Women sent notice to police
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस
गाजीपुर में महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में बुधवार देर रात 35 वर्षिय महिला का कथित तौर पर दो लोगों ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म मामले में दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और 29 मार्च तक जवाब मांगा है। आयोग ने दिल्ली पुलिस से एफआईआर की कॉपी और इस घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकरी के बारे में पूछा है।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उठाए जा रहे कदम आदि के अलावा मामले से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट भी पेश करने के निर्देश दिए हैं।

इस घटना पर दिल्ली महिला आयोग ने कहा कि, गाजीपुर में एक लड़की का ऑटो वाले और उसके साथी ने बुरी तरह से रेप किया और उसको सड़क पर लहुलुहान छोड़ दिया। अभी वो आईसीयू में एडमिट है और उसकी हालत खराब है। मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस इश्यू किया है की मामले में जल्द से जल्द अरेस्ट हों। किसी भी हाल में ये रेपिस्ट बचने नहीं चाहिए।

दरअसल महिला गाजीपुर स्थित पोल्ट्री बाजार के गेट नंबर एक के पास मिली, वहीं पीड़िता गंभीर रूप से घायल भी थी। पीड़िता के मुंह से खून बह रहा था और उसके प्राइवेट पार्ट में भी चोटें आई हैं। पुलिस को घटना की सूचना प्राप्त होते ही सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया जिधर महिला का इलाज जारी है।

पुलिस को पीड़िता द्वारा जानकरी दी गई है कि, बुधवार रात करीब 9 बजे जब उसने ऑटो लिया तो दो अज्ञात ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा उसकी पिटाई की गई और उसका यौन उत्पीड़न किया और युवक उसे अज्ञात स्थान पर ले गए, उसके साथ मारपीट की और बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

पुलिस ने फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया है। साथ ही पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है और गाजीपुर इलाके में ऑटो चालक, रिक्शा चालकों से पूछताछ भी कर रही है।

आईएएनएस

Created On :   26 March 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story