यूपी में हिंसक हुआ गिल्ली-डंडा का खेल, 1 की मौत

Gilli-danda game turned violent in UP, 1 killed
यूपी में हिंसक हुआ गिल्ली-डंडा का खेल, 1 की मौत
Death यूपी में हिंसक हुआ गिल्ली-डंडा का खेल, 1 की मौत

डिजिटल डेस्क, संभल। यूपी के संभल में बच्चों के खेल गिल्ली-डंडा ने हिंसक रूप ले लिया। जिसमें एक वयस्क की मौत हो गई और चार घायल हो गए। घटना सोमवार शाम संभल के असमोली थाना क्षेत्र के शाहपुर दसर गांव की है। गिल्ली-डंडा खेल रहे बच्चों के दो समूहों में इस खेल को लेकर विवाद हो गया जो उस समय हिंसक हो गया जब उनके परिवार भी इस मामले में शामिल हो गए।

अनीस और आसिम के दो परिवारों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और उनमें से एक ने गोली चला दी, जिसमें एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और चार घायल हो गए।

मृतक की पहचान अब्दुल रजाक के रूप में हुई है। वह नमाज अदा कर घर लौट रहा था तभी उसे गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक महिला समेत 4 घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने कहा कि रजाक के परिवार की शिकायत के आधार पर कथित तौर पर शामिल लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे मामले की जांच की जा रही है।

आईएएनएस

Created On :   8 Sept 2021 5:30 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story