गैस गीजर से दम घुटने से बच्ची की मौत

Girl died due to suffocation from gas geyser
गैस गीजर से दम घुटने से बच्ची की मौत
घटना गैस गीजर से दम घुटने से बच्ची की मौत
हाईलाइट
  • गैस गीजर से दम घुटने से बच्ची की मौत

डिजिटल डेस्क, शामली (उप्र)। जिले के कांडला कस्बे में शौचालय में दम घुटने से 17 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। 12वीं कक्षा की छात्रा इशिका गोयल नहाने गई थी, लेकिन जब वह काफी देर तक वॉशरूम से बाहर नहीं आई तो परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा और उसे बेहोश पाया।

उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण गीजर से गैस का निकलना और वेंटिलेशन न होना बताया जा रहा है।

मृतक के पिता संजय गोयल ने कहा, इस घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं।

शामली के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुपम सक्सेना ने कहा, गैस गीजर आमतौर पर घरों में मौजूद होते हैं, लेकिन उनके वेंटिलेशन के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Dec 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story