भीषण आग से ब्रिटिश जमाने का सिकंदराबाद क्लब तबाह

Hyderabad: British era Secunderabad club destroyed by fierce fire
भीषण आग से ब्रिटिश जमाने का सिकंदराबाद क्लब तबाह
हैदराबाद भीषण आग से ब्रिटिश जमाने का सिकंदराबाद क्लब तबाह

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। हैदराबाद में प्रतिष्ठित सिकंदराबाद क्लब, जो 1878 से अस्तित्व में था, रविवार को भीषण आग लगने के बाद पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। ये जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, क्लब सुरक्षा ने उन्हें घटना की सूचना तड़के करीब 2.30 बजे दी थी।

पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाहनों ने भी आग की लपटों को देखा और लगभग समय पर मौके पर पहुंच गई। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

विरासत संरचना 60,000 वर्ग फुट में फैली हुई है और तीन मंजिल की है। शुरूआती खबरों के मुताबिक आग पहली मंजिल से लगी और तेजी से बाकी मंजिलों में भी फैल गई।

क्लब के प्रशासनिक वर्ग पहली मंजिल पर स्थित हैं। मुख्य भवन में रिसेप्शन, डाइनिंग, बॉल रूम और किचन एरिया भी था। आग के तेजी से फैलने का कारण हेरिटेज बिल्डिंग में लकड़ी के व्यापक उपयोग को बताया जा रहा है। शुरूआती अनुमान में करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

आईएएनएस

Created On :   16 Jan 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story