सेल्फी लेने के दौरान नदी में डूबी आईआईटी का छात्रा

IIT student drowns in river while taking selfie
सेल्फी लेने के दौरान नदी में डूबी आईआईटी का छात्रा
कानपुर सेल्फी लेने के दौरान नदी में डूबी आईआईटी का छात्रा

डिजिटल डेस्क, कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (आईआईटी-के) की एक स्नातक छात्रा की सेल्फी लेने के दौरान कानपुर के गंगा बैराज में गंगा नदी में फिसलकर गिरने से मौत हो गई। मृतका सेजल जैन आईआईटी-कानपुर में अर्थ साइंस विभाग में बीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।

आईआईटी-के के प्रवक्ता गिरीश पंत ने एक बयान में कहा, शुरूआती जांच के दौरान यह हमारे संज्ञान में लाया गया कि सेजल जैन सात अन्य छात्रों के साथ गंगा बैराज में गई थी। सेजल जैन पुल की सुरक्षा रेलिंग को पार कर बैराज गेट के रैंप पर पहुंच गई थी। सेल्फी लेते समय सेजल गलती से फिसल गई और गंगा में गिर गई।

उन्होंने कहा कि नवाबगंज थाने से संपर्क किया गया और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की तलाशी टीम सैजल की तलाशी के लिए नदी में गई, जहां उसे अचेत अवस्था में पाया गया। सेजल को हैलेट अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

आईएएनएस

Created On :   29 Nov 2021 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story