खंडवा में एकतरफा प्यार में युवती को चाकू मारकर खुदकुशी की
डिजिटल डेस्क, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में झारखंड के दुमका जैसी घटना सामने आई है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती के गले में चाकू मार दिया। आरोपी का तालाब में शव मिला है, आशंका है कि उसके बाद खुद तालाब में कूदकर आत्महत्या की होगी। युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत गंभीर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मूंदी थाना क्षेत्र के ग्राम बांगरदा का है। यहां के बबलू नामक युवक को गांव की ही 18 साल की एक युवती से एकतरफा प्यार था। युवती जब अपनी बहन के साथ घर में अकेली थी तभी बबलू दीवार फांद कर उसके घर में पहुंचा और अपनी मोहब्बत का इजहार करते हुए पहुंचा और शादी का प्रस्ताव किया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी बबलू ने चाकू से उसके गले पर प्रहार कर दिया।
पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी ओर आरोपी का तालाब में शव मिला है, आशंका है कि आरोपी ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली है, जहां से पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।
घायल युवती के परिजनों का कहना है कि आरोपी बबलू नशे का आदी है और वह गांव में उत्पात भी करता रहता है, कुछ दिन पहले युवती के पिता और बबलू के बीच विवाद हुआ था, बाद में उसे गांव के लोगों की ओर से समझा दिया गया था।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   31 Aug 2022 5:30 PM IST