यूपी में कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आने से 3 की मौत
By - Bhaskar Hindi |11 July 2022 9:54 AM IST
उप्र यूपी में कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आने से 3 की मौत
डिजिटल डेस्क, कानपुर। बिल्हौर गौरी गांव के एक कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना उस समय हुई, जब कुछ मवेशी कुएं में गिर गए और तीन युवक उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत घोषित युवकों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
सोर्स: आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   11 July 2022 1:00 PM IST
Next Story