भोपाल में विज्ञापन कंपनियों के दफ्तरों पर आयकर विभाग की दबिश

Income tax department raids offices of advertising companies in Bhopal
भोपाल में विज्ञापन कंपनियों के दफ्तरों पर आयकर विभाग की दबिश
भोपाल में विज्ञापन कंपनियों के दफ्तरों पर आयकर विभाग की दबिश
हाईलाइट
  • भोपाल में विज्ञापन कंपनियों के दफ्तरों पर आयकर विभाग की दबिश

भोपाल, 6 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विज्ञापन कंपनियों के दफ्तरों और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग के दलों ने दबिश दी है। आरोप है कि इन कंपनियों ने करोड़ों के विज्ञापन छापे और आयकर का भुगतान नहीं किया।

आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग को आय से अधिक की शिकायत मिली थी। इसी के आधार पर दो कंपनियों के ठिकानों पर आयकर के दलों ने दबिश दी हैं। आयकर के दस्ते जिन वाहनों में सवार हेाकर आए थे उन पर कोविड के पोस्टर चस्पा हैं। आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिन दो विज्ञापन कंपनियों के कार्यालयों पर दबिश दी गई है उनमें से एक दिल्ली की कंपनी है और उसका भोपाल में कार्यालय है, वहीं दूसरी राज्य की ही कंपनी है।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस के शासनकाल में कुछ लोगों को करोड़ों के विज्ञापन दिए जाने के आरोप लगाए थे। साथ ही एक न्यूज चैनल का तो उन्होंने खुले तौर पर नाम भी लिया था। इस चैनल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की पत्नी का जुड़ाव रहा है।

एसएनपी-एसकेपी

Created On :   6 Nov 2020 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story