भोपाल में बिल्डर पर आयकर का छापा
भोपाल, 20 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी में आयकर विभाग की टीमों ने गुरुवार की सुबह फेथ बिल्डर के दफ्तर और कई स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई अभी भी जारी है। दबिश देने वाली टीमें दिल्ली से आई हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के चूना भटटी इलाके में फेथ बिल्डर का ऑफिस है, जहां गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। वहीं कई अन्य ठिकानों पर भी दबिश दिए जाने की सूचनाएं आ रही है। टीम के सदस्य गोपनीयता बनाए रखने के लिए ऐसी कारों में सवार होकर आए हैं, जिन पर कोविड का पास चस्पा है।
बताया गया है कि राजधानी में फेथ नाम से बिल्डर -- क्रिकेट क्लब, होटल, रेस्टोरेंट, डेरी पैकर्स, एग्रो आदि संस्थाओं का संचालन करता है। इस ग्रुप में कई प्रभावशाली लोगों द्वारा राशि का निवेश किए जाने की बात भी सामने आ रही है।
एसएनपी-एसकेपी
Created On :   20 Aug 2020 12:30 PM IST