ब्रिटेन में लड़के को संग्रहालय की छत से फेकने वाले को जेल

Jailed the boy who threw the roof of the museum in Britain
ब्रिटेन में लड़के को संग्रहालय की छत से फेकने वाले को जेल
ब्रिटेन में लड़के को संग्रहालय की छत से फेकने वाले को जेल

लंदन, 27 जून (आईएएनएस)। ब्रिटेन में एक किशोर को कम से कम 15 साल की सजा सुनाई गई है। इस किशोर ने पिछले साल लंदन में टेट मॉडर्न म्यूजियम के व्यूइंग प्लेटफॉर्म से छह साल के बच्चे को फेंक दिया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को पश्चिम लंदन के ऐलिंग के 18 वर्षीय जोंटी ब्रेवरी को बच्चे को संग्रहालय की 10 वीं मंजिल से गिराकर हत्या के प्रयास का दोषी पाया गया।

पीड़ित और उसका परिवार फ्रांस में छुट्टी मनाने गया था।

बच्चा जिंदा बच गया लेकिन उसे मस्तिष्क पर गंभीर चोटें आईं और उसकी कई हड्डियां टूट गईं। वह अब व्हीलचेयर पर है। उसे कम से कम 2022 तक चौबीसों घंटे देखभाल की आवश्यकता होगी।

जब ब्रेवरी को गिरफ्तार किया गया तो उसने कहा कि वह किसी को चोट पहुंचाने के इरादे से ही संग्रहालय की गैलरी में गया था ताकि वह शाम को टीवी समाचार पर आ सके।

Created On :   27 Jun 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story