जामिया नगर हिंसा: मुख्य षडयंत्रकारी आशू खान को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

Jamia Nagar violence: Crime Branch arrested as chief conspirator Ashu Khan
जामिया नगर हिंसा: मुख्य षडयंत्रकारी आशू खान को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
जामिया नगर हिंसा: मुख्य षडयंत्रकारी आशू खान को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने जामिया हिंसा के मोस्ट वांटेड आशू खान (38) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करते ही उसे शनिवार को दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने अदालत में पेश किया। अदालत ने आशू खान को दो दिन की रिमांड पर भेज दिया। अब पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है।

शनिवार देर रात आईएएनएस को यह जानकारी दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एसीपी अनिल मित्तल ने दी। उन्होंने आगे कहा, आरोपी अबुल फजल इन्क्लेव जामिया नगर का ही रहने वाला है। आशू खान के खिलाफ जामिया और न्यू फ्रेंड्स कालोनी में मामले दर्ज थे।

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, आशू खान को हिंसा का षडयंत्र रचने के आरोप में पकड़ा गया है। उसकी तलाश 15 दिसंबर 2019 से दिल्ली पुलिस को थी। शनिवार को आरोपी को साकेत अदालत में ड्यूटी एमएम के समक्ष पेश किया गया। ड्यूटी एमएम ने आरोपी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story