टीचर ने लीक की छात्रा की प्राइवेट फोटोज, पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज

Karnataka: Teacher leaks private photos of student, case registered under POSCO Act
टीचर ने लीक की छात्रा की प्राइवेट फोटोज, पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज
कर्नाटक टीचर ने लीक की छात्रा की प्राइवेट फोटोज, पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, बेलागवी। कर्नाटक पुलिस ने फिजिकल एजुकेशन के टीचर के खिलाफ छात्रा की प्राइवेट फोटोज को लीक करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर ने यब सब छात्रा की शादी तोड़ने के इरादे से किया था। इसकी जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।

आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी 44 वर्षीय टीचर ने छात्रा से शादी करने का वादा कर उसके साथ यौन शोषण किया। इस दौरान उसने प्राइवेट पलों की तस्वीरें भी खींची थीं।

इसी बीच लड़की के परिवार वालों ने उसकी शादी किसी अन्य व्यक्ति से तय कर दी। ऐसे में आरोपी टीचर ने छात्रा की शादी रुकवाने के लिए प्राइवेट पलों की तस्वीरों को व्हाट्सएप स्टेटस पर पोस्ट कर दी। जब गांव वालों की इसकी खबर लगी तो उन्होंने आरोपी टीचर की पिटाई कर दी। वे उसे घसीटकर थाने ले गए और शिकायत दर्ज कराई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Jun 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story