ओवरटेक के चलते खाई में गिरी बस, 1 की मौत, कई घायल
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल के इडुक्की जिले में सोमवार को केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस के खाई में गिरने से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
मृतक की पहचान संजीव (33) के रूप में हुई है। घायलों में पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों का इलाज थोडुपुझा के एक निजी मेडिकल कॉलेज और सरकारी तालुक अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, एनार्नाकुलम से मुन्नार जा रही बस एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी। इस दौरान बस का टायर फट गया और वह खाई में जा गिरी। हालांकि, बस एक पेड़ से टकराकर गहरी खाई में जाने से बच गई।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   12 Sept 2022 11:30 AM IST