दिल्ली के लालबाग स्थित झुग्गी में फटा एलपीजी सिलेंडर, 5 घायल

LPG cylinder explodes in Delhis Lalbagh slum, 5 injured
दिल्ली के लालबाग स्थित झुग्गी में फटा एलपीजी सिलेंडर, 5 घायल
सिलेंडर ब्लास्ट दिल्ली के लालबाग स्थित झुग्गी में फटा एलपीजी सिलेंडर, 5 घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के आजादपुर स्थित लाल बाग में सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लगने की खबर सामने आई है। हालांकि इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। दमकल विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली के लालबाग स्थित करीब 25 गज की एक झुग्गी के अंदर एलपीजी सिलेंडर फट गया है। सूचना मिलते ही 3 दमकल गाड़ियों को भेजा गया और लगी आग पर काबू पाया जा रहा है।

हालांकि सिलेंडर फटने के कारण इसमें 5 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया हैं जहां उनका उपचार जारी है। इसके अलावा सिलेंडर फटने की धमक इतनी तेज हुई कि बगल में मौजूद अन्य झुग्गियों पर भी इसका असर दिखाई दिया।

हालांकि लोगों को जब तक समझ आता कि क्या हुआ है तब तक चारों ओर चीख पुकार मच चुकी थी। सिलेंडर फटने से स्थनीय लोगों में डर का माहौल भी बना हुआ है।

फिलहाल मौके पर पुलिसकर्मी और दमकल विभाग के कर्मी मौजूद है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह घटना आखिर कैसे हुई। साथ ही इस मसले पर दिल्ली पुलिस भी जांच कर रही है।

आईएएनएस

Created On :   14 Nov 2021 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story