कीमती सामान छोड़ नल चुराकर ले गए चोर
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लखनऊ के इंदिरा नगर में किशोर चोरों के एक समूह ने लगभग आधा दर्जन घरों से नल और सीवर के ढक्कन चुराए हैं, जिससे निवासियों में हड़कंप मच हुआ है। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि जाहिर है, चोरों ने बाथरूम में प्रवेश किया और नलों को निकाल ले गए। हालांकि, वे अपने साथ कुछ और नहीं ले गए। हम इस तरह की चोरी के पीछे के कारण को समझ नहीं पा रहे है।
कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज में किशोर चोरों को अपराध करने के लिए एक घर की चारदीवारी को तोड़ते हुए देखा गया है। चोरों ने कुछ घरों से सीवर के ढक्कन भी चुराए है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जहां सीवर के ढक्कन चोरी होना आम बात है, वहीं नल पहली बार चोरी हुए हैं।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर नशे के आदी लोग सीवर के ढक्कन चुराते हैं और उन्हें कबाड़ के डीलरों को बेचते हैं, लेकिन हम नल चोरी करने के पीछे के कारण को नहीं समझ पा रहे हैं।
थाना प्रभारी (एसएचओ), इंदिरा नगर, रामफल प्रजापति ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि हम आरोपियों की पहचान कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि कुछ नशेड़ियों ने चोरी की है। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
आईएएनएस
Created On :   7 April 2022 10:00 AM IST