जंगल में बन रही थी अवैध शराब टंकियों में भरा मिला महुआ लाहन

Mahua Lahan was found in the illegal liquor tanks filled in the forest
जंगल में बन रही थी अवैध शराब टंकियों में भरा मिला महुआ लाहन
जंगल में बन रही थी अवैध शराब टंकियों में भरा मिला महुआ लाहन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जंगल में झाडिय़ों के बीच भट्टी में अवैध शराब बन रही थी, वहीं बड़ी-बड़ी प्लास्टिक की टंकियों में कई किलो महुआ लाहन सड़ाने के लिये छिपाकर रखा गया था। आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और कार्यवाही करते हुए 9 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं। कन्ट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी ने बताया कि पनागर क्षेत्र के  ग्राम तिंदनी, जलगाँव, बंधी व आसपास के जंगलों में दबिश दी गई। कार्यवाही के दौरान विभिन्न स्थानों से लगभग 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं लगभग 6200  किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। सैम्पल लेकर बचे हुए महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान रामजी पांडेय, जीडी लाहोरिया, भारती गौंड़,  गिरिजा धुर्वे, नीरज दुबे, सुधीर मिश्रा आदि की उपस्थिति रही।
जंगल में बन रही थी कच्ची शराब
 खमरिया थाना पुलिस ने गुरुवार शाम करीब 5 बजे  गधेरी के जंगल में दबिश दी, जहाँ बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जा रही थी। मौके से 54 लीटर कच्ची शराब उतारी हुई मिली। जंगल में आसपास सर्चिंग की गयी तो 25 ड्रमों में लगभग 5 हजार लीटर लाहन शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ मिला। उक्त लाहन से करीब 2 हजार लीटर कच्ची शराब बनती। लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया।
 

Created On :   16 Oct 2020 8:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story