सिंध नदी में वैन गिरने से 4 लोगों की मौत, 15 अन्य घायल

Major accident in MP - 4 killed, 15 others injured after van falls in Sindh river
सिंध नदी में वैन गिरने से 4 लोगों की मौत, 15 अन्य घायल
मप्र में बड़ा हादसा सिंध नदी में वैन गिरने से 4 लोगों की मौत, 15 अन्य घायल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार को एक वैन के पलटने और सिंध नदी में गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, पश्चिम बंगाल के रहने वाले मजदूर वीरा गांव में एक पुल निर्माण स्थल की ओर जा रहे थे।पुलिस ने बताया कि घटना शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर गोरीटीला हीरापुर गांव के पास तड़के दो बजे हुई।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना इसलिए हुई क्योंकि वैन चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वाहन नदी में गिर गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को फोन पर बताया, चार मजदूरों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

मजदूर सोमवार की रात ट्रेन से झांसी (उत्तर प्रदेश) पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि झांसी से वे बस से शिवपुरी के पडोरा गांव पहुंचे।मृतकों में तीन की पहचान हामिद मोहम्मद अब्दुल्ला, खाहुल अमीन और हकीम मुस्तफा के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।

आईएएनएस

Created On :   15 Feb 2022 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story