मलेशिया का सैन्य जेट दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 1 घायल

Malaysia military jet crashes, 1 killed, 1 injured
मलेशिया का सैन्य जेट दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 1 घायल
घटना मलेशिया का सैन्य जेट दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 1 घायल

डिजिटल डेस्क कुआलालंपुर। रॉयल मलेशियाई वायुसेना (आरएमएएफ) का एक विमान मंगलवार रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें देश की सेना के एक सदस्य की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। रक्षा मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ट्विटर पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि आरएमएएफ को घटना की जांच करने और विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

राज्य समाचार एजेंसी बर्नमा के अनुसार, आरएमएएफ ने अलग से घटना की पुष्टि की। इसमें उसका एक हॉक फाइटर जेट शामिल था। हादसा पिनांग राज्य में बटरवर्थ एयर बेस के रनवे पर स्थानीय समय रात लगभग 10.07 बजे हुआ।

बयान में कहा गया, आरएमएएफ तत्काल कार्रवाई कर रहा है और इस दुर्घटना के संबंध में घटनाक्रम का विवरण जल्द जारी करेगा।

आईएएनएस

Created On :   17 Nov 2021 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story