महिला से 41,590 रुपये ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान पुलिस ने बुधवार को उदयपुर से एक व्यक्ति को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यूट्यूब चैनल के जरिए उस व्यक्ति पर एक महिला को महंगे कपड़े बेचने का झांसा देकर 41,590 रुपये ठगने का आरोप है। बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भार्गव ने कहा कि व्यक्ति गणपत सिंह ने 4 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी बेटी ने एक यूट्यूब चैनल पर कुछ राजपुती कपड़े चुने और एक अज्ञात व्यक्ति के पेटीएम खाते में 41,590 रुपये का भुगतान किया। बाद में उस व्यक्ति ने अपना फोन बंद कर दिया।
एसपी ने कहा कि मामले में एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। टीम ने कड़ियों को जोड़कर उदयपुर से मोहन सिंह उर्फ आरबी बन्ना को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसने लड़की को ठगा और उससे उक्त राशि वसूल की। इस बीच भार्गव ने कहा, यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या उसने इस तरह के अन्य अपराध किए हैं।
आईएएनएस
Created On :   20 Jan 2022 9:30 AM IST