जालंधर में शख्स का शव सूटकेस में बंद मिला

Mans body found sealed in suitcase in Punjabs Jalandhar
जालंधर में शख्स का शव सूटकेस में बंद मिला
पंजाब जालंधर में शख्स का शव सूटकेस में बंद मिला

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के जालंधर शहर में रेलवे स्टेशन के बाहर एक व्यक्ति का शव मंगलवार को एक सूटकेस में मिला, जिसकी उम्र करीब 30 साल का लग रही है। राजकीय रेलवे पुलिस के सहायक आयुक्त ओम प्रकाश ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो रेलवे स्टेशन के बाहर एक लाल रंग का सूटकेस मिला।

उन्होंने कहा, हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि 30 साल के बीच का एक व्यक्ति सूटकेस छोड़कर टिकट काउंटर की ओर जा रहा था। आरोपी की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सूटकेस सोमवार रात से ही रेलवे स्टेशन के बाहर पड़ा हुआ था।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   16 Nov 2022 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story