भोपाल में पकड़ाया चौकीदारों का हत्यारा, सागर के बाद भोपाल में की एक गार्ड की हत्या, ड्यूटी के दौरान सोने वाले 6 चौकीदारों को उतारा मौत के घाट

MP: Serial killer of four watchman arrested in bhopal, after Sagar, a guard was killed in Bhopal
भोपाल में पकड़ाया चौकीदारों का हत्यारा, सागर के बाद भोपाल में की एक गार्ड की हत्या, ड्यूटी के दौरान सोने वाले 6 चौकीदारों को उतारा मौत के घाट
सीरियल किलर भोपाल में पकड़ाया चौकीदारों का हत्यारा, सागर के बाद भोपाल में की एक गार्ड की हत्या, ड्यूटी के दौरान सोने वाले 6 चौकीदारों को उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र के सागर में लगातार 4 चौकीदारों की हत्या कर दहशत फैलाने वाले सीरियल किलर को सागर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने गुरुवार रात को भी भोपाल में एक गार्ड की हत्या कर दी। इसके बाद वह हमेशा की तरह हत्या के बाद मोबाइल साथ ले गया और आराम से घूमता रहा। फिलहाल पुलिस आरोपी को सागर ले जा रही है। हैरानी की बात यह है कि सीरियल किलर की गिरफ्तारी की भोपाल पुलिस को भनक भी नहीं लगी। 

आपको बता दें कि, इस सीरियल किलर ने बीते दिनों एक ही तरीके से 4 चौकीदारों की अलग- अलग जगहों पर हत्या कर सनसनी फैलाई थी। जिसके बाद एसपी कलेक्टर से लेकर सरकार तक के होश उड़े हुए थे और इन हत्याओं के बाद  गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सागर एसपी तरुण नायक से बात कर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के आदेश दिए थे।  

कैसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी कैमरे के आधार पर हुई। वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सीरियल किलर को सागर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन देखकर भोपाल के लालघाटी इलाके से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, भोपाल की खजूरी पुलिस को सुबह 7 बजे पता चला कि आरोपी ने गुरुवार रात फिर चौकीदार की हत्या की है। इस हत्या के बाद पैदल लाल घाटी पहुंचा, जहां से सागर पुलिस ने उसे आज तड़के 5 बजे गिरफ्तार कर लिया।

अब तक 6 हत्याओं की बात कबूल की
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हत्यारे की पहचान शिवप्रसाद के रूप में हुई है, जो कि केसली सागर का रहने वाला है। हत्यारे ने 6 हत्याएं करने की बात कुबूल की हैं। पूछताछ में सीरियल किलर ने कहा कि, वह सिक्योरिटी गार्डों को मारने के मिशन पर है। वह ऐसे चौकीदारों को टार्गेट करता था जो ड्यूटी के दौरान सोते रहते थे।

15 टीमों का गठन किया था
सीरियल किलर ने रात में ड्यूटी के दौरान सोते मिलने वाले चौकीदारों को मौत के घाट उतारा। इस वारदात से जुड़ा एक फुटेज सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की। सीरियल किलर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 15 टीमों का गठन भी किया गया था।

तरीका-ए-वारदात एक जैसा 
हत्यारा 4 दिन में 3 चौकीदारों का मर्डर कर चुका है, जबकि एक मर्डर चार महीने पुराना है।  हत्यारे ने सागर में अलग-अलग जगहों पर चार और 72 घंटे में ही तीन सिक्योरिटी गार्डों को मारा था। इन हत्याओं में वारदात का तरीका और मरने वालों का चौकीदार होना एक जैसा था, जो इन वारदातों को सीरियल किलिंग से जोड़ता है। 

हत्या के लिए रात 12 से सुबह 4 बजे का समय भी तय
आरोपी ने सभी वारदातों को अंजाम देने के लिए रात 12 से सुबह 4 बजे के बीच का समय चुना। वारदात को अंजाम देने के लिए वह अपने साथ हथियार लेकर नहीं आया। वारदात करने के लिए मौके पर जो कुछ भी उससे चौकीदारों को मौत के घाट उतार दिया। उसने ड्यूटी के समय सोते मिलने वाले चौकीदारों के सिर पर वार कर हत्या की है। 

 

 

 

 

Created On :   2 Sept 2022 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story