मुंबई के प्रमुख रियल स्टेट कारोबारी ने 23वीं मंजिल से कूदकर दी जान

Mumbais leading real estate businessman committed suicide by jumping from the 23rd floor
मुंबई के प्रमुख रियल स्टेट कारोबारी ने 23वीं मंजिल से कूदकर दी जान
आत्महत्या मुंबई के प्रमुख रियल स्टेट कारोबारी ने 23वीं मंजिल से कूदकर दी जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जाने-माने रियल एस्टेट कारोबारी पारस एस. पोरवाल ने दक्षिण मुंबई के भायखला टावर में अपने 23वीं मंजिल के फ्लैट से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। पोरवाल की उम्र 50 साल से ज्यादा थी। वो राजयोग डेवलपर्स लिमिटेड सहित विभिन्न कंपनियों से जुड़े थे, और उन्होंने शहर और उपनगरों में कई वाणिज्यिक और आवासीय परियोजनाओं को पूरा किया था।

कालाचौकी पुलिस मौके पर पहुंची और एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें पोरवाल ने कथित तौर पर वित्तीय समस्याओं का हवाला दिया है। जिसके चलते उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। दिवाली के त्योहार से ठीक पहले, जब रियल्टी क्षेत्र में उछाल का अनुमान रहता है, पोरवाल की आत्महत्या से रियल स्टेट उद्योग में सदमे की लहर है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Oct 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story