सामूहिक दुष्कर्म मामले में एनसीडब्ल्यू ने राजस्थान के डीजीपी को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखा पत्र

NCW writes letter to Rajasthan DGP to register FIR in gang rape case
सामूहिक दुष्कर्म मामले में एनसीडब्ल्यू ने राजस्थान के डीजीपी को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखा पत्र
दुराचार सामूहिक दुष्कर्म मामले में एनसीडब्ल्यू ने राजस्थान के डीजीपी को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने राजस्थान के धौलपुर जिले में एक 26 वर्षीय महिला के साथ उसके बच्चों और पति के सामने बंदूक की नोक पर कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला संज्ञान में लिया है। एनसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है।

एनसीडब्ल्यू ने मामले की समयबद्ध जांच और पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है। आयोग ने कहा कि की गई कार्रवाई से 7 दिनों के भीतर आयोग को अवगत कराया जाना चाहिए। राजस्थान के धौलपुर जिले में मंगलवार को बंदूक की नोक पर 26 वर्षीय एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जब पीड़िता अपने पति और बच्चों के साथ खेत से घर लौट रही थी, तो आरोपी ने कथित तौर पर रुककर दंपति की पिटाई कर दी। देसी पिस्टल से प्रहार करने पर उसका पति भाग गया। इसके बाद में, आरोपी ने कथित तौर पर उसके बच्चों के सामने बंदूक की नोक पर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

आईएएनएस

Created On :   20 March 2022 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story