वर्धा में प्राइवेट प्रसूति क्लीनिक के पास मिले नवजात भ्रूण

Newborn fetus found near private maternity clinic in Wardha
वर्धा में प्राइवेट प्रसूति क्लीनिक के पास मिले नवजात भ्रूण
महाराष्ट्र वर्धा में प्राइवेट प्रसूति क्लीनिक के पास मिले नवजात भ्रूण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वर्धा पुलिस ने एक निजी प्रसूति क्लीनिक के पास नवजात भ्रूणों की हड्डियों और खोपड़ी मिलने के साथ एक कथित अवैध गर्भपात रैकेट का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। इस चौंकाने वाले खुलासे के सिलसिले में अब तक एक चिकित्सक और एक नर्स समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अरवी शहर में मामले का पता चला है और पुलिस ने कदम अस्पताल परिसर में एक बायोगैस प्लांट में एक दर्जन खोपड़ी और चार दर्जन से अधिक शिशुओं की हड्डियों को बरामद किया है। अस्पताल की निदेशक डॉ. रेखा कदम और एक नर्स संगीता काले को इस सप्ताह की शुरूआत में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था और आगे की जांच जारी है।

(आईएएनएस)mumbai mumbai 

Created On :   13 Jan 2022 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story