नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या

Newly elected headman shot dead in Bihar
नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या
बिहार नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में जारी पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में वोटों की गिनती के बीच मंगलवार को पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र में एक नवनिर्वाचित मुखिया की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस प्रथम ²ष्टया इसे चुनावी रंजिश का मामला बताकर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फरीदपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार उर्फ सुधीर कुमार मंगलवार को अपने घर के बाहर कुछ लोगों से मिल रहे थे। इसी बीच कुछ हथियारबंद बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग प्रारंभ कर दी।

इस घटना में नीरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। आनन-फानन में नाजुक हालत में इन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।जानीपुर के थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

पुलिस प्रथम ²ष्टया चुनावी रंजिश का मामला मानकर जांच प्रारंभ कर दी है। उन्होंने बताया कि घटना में दो अपराधियों के शामिल होने का पता चला है, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इधर, घटना के बााद क्षेत्र के लोग आक्रोशित हैं और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

आईएएनएस

Created On :   14 Dec 2021 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story