केरल सोना तस्करी मामले में आरोपी का संबंध दाऊद से : एनआईए

NIA related to Dawood in Kerala gold smuggling case: NIA
केरल सोना तस्करी मामले में आरोपी का संबंध दाऊद से : एनआईए
केरल सोना तस्करी मामले में आरोपी का संबंध दाऊद से : एनआईए
हाईलाइट
  • केरल सोना तस्करी मामले में आरोपी का संबंध दाऊद से : एनआईए

कोच्चि (केरल), 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, केरल में सोने की तस्करी के मामले में एनआईए ने एक आरोपी और भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर और उसके गिरोह के बीच संबंध पाया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच में सामने आया है कि मामले में एक आरोपी ने तंजानिया का दौरा किया गया था, जहां 1993 के मुंबई धमाकों के अभियुक्त दाऊद का अच्छा खासा नेटवर्क है और वो हीरे का कारोबार और शस्त्रों की तस्करी करना चाहता है।

एक विशेष एनआईए अदालत में एनआईए ने बुधवार को ये खुलासा किया।

एनआईए के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, के.टी. रमीज और एम. शराफुद्दीन ने कई मौकों पर तंजानिया का दौरा किया और दाऊद के करीबी सहयोगी फिरोज ओएसिस से मुलाकात की और देश में शस्त्रों की तस्करी के तरीकों पर चर्चा की।

अधिकारी ने कहा कि रमीज ने हीरा कारोबार शुरू करने के लिए 2016 में तंजानिया का दौरा किया था। उसने 2017 में तंजानिया से यूएई तक एक किलो सोने की तस्करी भी की थी।

एसकेपी

Created On :   15 Oct 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story