नहीं मिली एम्बुलेंस, अस्पताल के रास्ते में ही महिला की मौत

No ambulance found, woman died on the way to hospital
नहीं मिली एम्बुलेंस, अस्पताल के रास्ते में ही महिला की मौत
नहीं मिली एम्बुलेंस, अस्पताल के रास्ते में ही महिला की मौत

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश), 13 अप्रैल (आईएएनएस)। मैनपुरी जिले में रविवार को एक 46 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई। उसे अस्परताल जाने के लिए समय पर एम्बुलेंस नहीं मिली।

उसका भतीजा जीतेंद्र राठौर उन्हें हाथठेले पर लेकर जिला अस्पताल पहुंचा लेकिन डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मैनपुरी के जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जबकि अतिरिक्त एसपी ने एंबुलेंस चालकों और 108 सेवा द्वारा लापरवाही की आशंका जताई है। महिला की पहचान गुड्डी देवी के रूप में हुई है।

उनके पति लक्ष्मी राठौर और उनके बेटे जयपुर में दर्जी का काम करते हैं। इस त्रासदी के बारे में जानकारी मिलते ही वे मैनपुरी के लिए निकले। देश भर में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से वे राजस्थान में अटक गए थे।

जयपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश में अपने समकक्षों के साथ घटना का सत्यापन करने के बाद उन्हें मैनपुरी की यात्रा के लिए पास जारी किया।

पुलिस के अनुसार, गुड्डी देवी सीढ़ियों पर चढ़ते समय बेहोश हो गई, जिसके बाद उसके परिवार ने कई बार एम्बुलेंस सेवा के लिए 108 डायल किया। लेकिन कोई मदद न आने पर वे उसे अस्पताल ले गए और रास्ते में ही उसका निधन हो गया।

मैनपुरी के जिला मजिस्ट्रेट ने संवाददाताओं को बताया कि पहली नजर में यह 108 एम्बुलेंस सेवा की ओर से चूक लगती है, लेकिन अन्य पहलुओं पर भी गौर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, हमें मौत की वजह जानने की जरूरत है। साथ ही जिला अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से घटना की स्पष्ट तस्वीर प्राप्त करने के लिए स्कैन किया जाएगा। मैंने अधिकारियों से यह जांच करने के लिए कहा है कि क्या जिला स्वास्थ्य अधिकारी या एम्बुलेंस सेवा इसके लिए जिम्मेदार थे।

अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मैनपुरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी.सिंह ने कहा कि परिवार के सदस्यों के अनुसार, पीड़िता का पेट के ट्यूमर का सात महीने पहले ऑपरेशन किया गया था। रविवार को उसे सांस लेने में समस्या हुई और फिर वह बेहोश हो गई।

उन्होंने आगे कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में, यह पता चला कि उनके परिवार ने 108 पर एम्बुलेंस सेवा के लिए कॉल किया और एक ड्राइवर ने कॉल नहीं उठाया, जबकि दूसरे ड्राइवर ने कॉल सेंटर को बताया कि उसके वाहन में एक टायर पंचर था। जिस तीसरे चालक से संपर्क हुआ था, उसने दावा किया कि वह घटनास्थल पर जा रहा है लेकिन वह पहुंचा नहीं था।

अधिकारियों ने कहा कि मृतका का पोस्टमार्टम उसके पति की मंजूरी के बाद ही किया जाएगा।

बता दें मैनपुरी समाजवादी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र है।

Created On :   13 April 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story