100 रुपये नहीं देने पर बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक बेटे अपनी मां को इसीलिए मार डाला, क्योंकि उसने 100 रुपये देने से इनकार कर दिया था। घटना मयूरभंज जिले के जशीपुर में शुक्रवार रात की है और पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 21 वर्षीय सरोज नायक ने शराब खरीदने के लिए अपनी मां सालंदी नायक से 100 रुपये मांगा था।
हालांकि, उसकी मां पैसे देने में असमर्थ थी। सरोज गुस्से में आकर अपनी मां को लगातार पीटने लगा, जिससे सालंदी की मौत हो गई।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सरोज मौके से फरार हो गया। जशीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सलंदी के बड़े बेटे ने कहा, जब यह घटना हुई, तब मैं घर पर नहीं था। मुझे कल रात करीब 9.30 बजे फोन आया कि मेरी मां पर मेरे छोटे भाई ने गंभीर हमला किया है। मैं रात करीब 11 बजे घर पहुंचा और अपनी मां को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आईएएनएस
Created On :   23 April 2022 6:02 PM IST