आंध्र में निजी बस में आग लगने से यात्री बाल-बाल बचे
डिजिटल डेस्क, अमरावती। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में गुरुवार तड़के निजी बस के यात्री उस समय बाल-बाल बच गए, जब वाहन में आग लग गई। हैदराबाद से प्रकाशम जिले के चिराला जा रही बस आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। धुआं देखकर बस चालक ने ब्रेक लगाया और सो रहे यात्रियों को सूचना दी। उनमें से कुछ ने खुद को बचाने के लिए खिड़कियों से छलांग लगा दी।
घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे परुचुरू मंडल में तिम्मराजुपालेम के पास हुई। एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।आग में यात्रियों का सारा सामान जल गया। शार्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बस रात 10.30 बजे हैदराबाद से रवाना हुई थी। बुधवार को इसे एक घंटे बाद अपने गंतव्य तक पहुंचना था, उसी समय उसमें आग लग गई।चालक ने कहा कि बस में केवल नौ यात्री थे क्योंकि अधिकांश यात्री नरसरावपेट और अन्य स्टॉप पर उतरे चुके थे।
यात्रियों ने शिकायत करते हुए कहा कि बस में आग बुझाने का कोई यंत्र नहीं था और चालक और क्लीनर को आपातकालीन निकास को खोलने का कोई ज्ञान नहीं था।
पश्चिम गोदावरी जिले में सरकारी सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की एक बस के नाले में गिरने के एक दिन बाद आग की दुर्घटना हुई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई।
आईएएनएस
Created On :   16 Dec 2021 3:01 PM IST