मप्र में साइबर अपराधियों के निशाने पर पेंशनर

Pensioners on target of cyber criminals in MP
मप्र में साइबर अपराधियों के निशाने पर पेंशनर
फर्जी कॉल मप्र में साइबर अपराधियों के निशाने पर पेंशनर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में साइबर अपराधियों के निषाने पर पेंशनधारी है। यह बात सामने आने पर राजधानी के जिला पेंशन अधिकारी ने तमाम पेंशनधारियों से फर्जी कॉल से बचाव की सलाह दी है। बताया गया है कि साइबर अपराधियों द्वारा पेंशनधारियों को जीवन प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन अपडेट करने के संबंध में फर्जी कॉल किए जा रहे है।

जिला पेंशन अधिकारी ने बताया कि अपराधी के पास पेंशनधारक का पूरा डाटा, नियुक्ति दिनांक, पीपीओ नम्बर, आधार नम्बर, सेवानिवृत्ति तिथि जैसी सभी जानकारी उपलब्ध होने के कारण पेंशनधारकों को ऑनलाइन अपडेशन के संबंध में भरोसा दिया जाता है। वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा पेंशन निदेशालय का हवाला देकर पेंशनरों को पूरा डाटा बताकर जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट करने के लिए ओटीपी साझा करने की बात प्रकाश में आई है।

उन्होने आगे कहा कि पेंशनर द्वारा गलती से ओटीपी साझा करने पर अपराधी को बैंक खाते का डायरेक्ट एक्सेस कन्ट्रोल मिल जाता है और पेंशनर के खाते की राशि फर्जी खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है।

उन्होंने कहा है कि पेंशनरों को जागरुक रह कर हमेशा सावधानी बरतने की जरुरत है। पेंशन निदेशालय द्वारा कभी भी किसी पेंशनर का जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल नहीं किया जाता है और न ही ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट किया जाता है।

आईएएनएस

Created On :   19 Dec 2021 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story