भ्रामक तस्वीर वायरल करने पर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

Police arrested the youth for making a misleading picture viral
भ्रामक तस्वीर वायरल करने पर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
यूपीटीईटी भ्रामक तस्वीर वायरल करने पर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, देवरिया। देवरिया में पुलिस ने उत्तर प्रदेश शिक्षक परीक्षा (यूपीटीईटी) के उम्मीदवारों को एक प्लेटफॉर्म पर आराम करते हुए अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भ्रामक तस्वीर पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रिंस यादव को रविवार रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

देवरिया के पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने कहा कि प्रिंस ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल हैंडल पर यूपीपुलिस फैक्ट चेक द्वारा चेतावनी और ट्वीट के बावजूद एक भ्रामक तस्वीर पोस्ट की थी। प्रिंस अफवाह फैला रहा था, जिस वजह से उसके खिलाफ सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रिंस यादव द्वारा साझा की गई तस्वीर राजस्थान में आयोजित एक अन्य परीक्षा की थी।

पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी को बार-बार अपील करने और मैसेज करने के बावजूद उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो नहीं हटाया। वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक संदेश ट्वीट करते हुए कहा कि यह राजस्थान की तस्वीर है।

आईएएनएस

Created On :   29 Nov 2021 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story