आंध्रप्रदेश में बिना टोल चुकाए भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने दबोचा

Police caught the truck driver running away without paying toll in Andhra Pradesh
आंध्रप्रदेश में बिना टोल चुकाए भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने दबोचा
गिरफ्तार आंध्रप्रदेश में बिना टोल चुकाए भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में टोल प्लाजा से एक ट्रक चालक बिना टोल चुकाए वहां से चंपत हो गया। टोल अधिकारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां से 15 किलोमीटर दूर ट्रक चालक को ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को हुई इस घटना का खुलासा सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद हुआ।

नंदयाल जिले में ढोन मंडल के अमुकथाडु में एक टोल है। जब ट्रक वहां से गुजरा तो ट्रक में लगे फास्टैग का स्कैन कैमरा नहीं कर पाया और ट्रक चालक वहां से बिना रुपये दिए भाग गया। टोल कर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे।

उसके बाद कर्मियों ने वहां पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने ट्रक चालक को वहां से 15 किलोमीटर दूर ट्रक के साथ दबोच लिया। बताया गया कि, हरियाणा से ट्रक अनंतपुर जिले से हैदराबाद की ओर जा रहा था और चालक टोल प्लाजा से बिना टोल चुकाए भागने की कोशिश कर रहा था।

आईएएनएस

Created On :   28 April 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story