गुना में गब्बू पारधी पर सियासी जंग

Political war on Gabbu Pardhi in Guna
गुना में गब्बू पारधी पर सियासी जंग
गुना में गब्बू पारधी पर सियासी जंग
हाईलाइट
  • गुना में गब्बू पारधी पर सियासी जंग

भोपाल/गुना 17 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में अवैध कब्जा हटाने गए पुलिस और प्रशासन के दल द्वारा दलित किसान परिवार की पिटाई के मामले में गब्बू पारधी को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।

भाजपा ने जहां कब्जा करने वाले पारधी के कांग्रेस नेता से रिश्तों पर सवाल उठाए है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी जांच को लेकर भाजपा पर तंज कसा है।

ज्ञात हो कि गुना के केंट क्षेत्र में गब्बू पारधी द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे दलित परिवार को खेती के लिए बटिया पर दिए जाने का मामला सामने आया हैं। पिछले दिनों इस कब्जे को हटाने के दौरान पुलिस ने बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की थी। दलित परिवार के सदस्यों की पिटाई की थी। इस मामले में ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटाए जाने के साथ छह जवानों को निलंबित किया जा चुका है।

इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने घटना की निंदा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर बडा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस घटना की जांच तो करा रही है, लेकिन इस मामले में दिग्विजय सिंह की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।

इस प्रश्न का जवाब खोजा जाना चाहिए कि आखिर किसकी शह पर गब्बू पारधी ने इस जमीन पर कब्जा करने की हिम्मत जुटाई। उत्कृष्ट कॉलेज की भूमि से बेदखली की कार्रवाई नवंबर 2019 में शुरू की गई थी, लेकिन उस समय इस कार्रवाई को राजनीतिक दबाव के चलते रोक दिया गया था।

शर्मा के इस बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा है, मैं भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा द्वारा गब्बू पारधी और मेरे संबंधों की जांच की मंग का स्वागत करता हूं। मैं शिवराज जी से अनुरोध करता हूं कि इसकी जांच बीडी शर्मा जी को ही सौंपी जाए। यह भी जांच करें कि शासकीय भूमि पर कब्जा हटाने की कार्रवाई भाजपा के 15 सालों में क्यों नहीं की गयी?

राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि दिग्विजय सिंह को उन सवालों का जवाब देना चाहिए जो प्रदेशाध्यक्ष ने पूछे हैं। सवाल पर सवाल नहीं किए जाते। वे बताएं कि उनके गब्बू पारधी से रिश्ते हैं या नहीं हैं। इनका परिचित है या नहीं, पहले इसका जवाब दे, इसके बाद आगे भी बता देंगे।

Created On :   17 July 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story