एक दिन में कई जगह छापा, 8 करोड़ 56 लाख की सड़ी व रंगयुक्त सुपारी बरामद

Printed many places in one day, Rotten and colored betel nuts recovered
एक दिन में कई जगह छापा, 8 करोड़ 56 लाख की सड़ी व रंगयुक्त सुपारी बरामद
एक दिन में कई जगह छापा, 8 करोड़ 56 लाख की सड़ी व रंगयुक्त सुपारी बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग ने सड़ी सुपारी बेचने वाले नागपुर के सुपारी व्यापारियों पर जबरदस्त प्रहार किया है। एफडीए ने एक दिन में ही एक साथ कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर 8 करोड़ 56 लाख 14 हजार 780 रुपए की खराब व रंग लगी हुई सुपारी जब्त की। खराब व रंगयुक्त सुपारी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। छापामार कार्रवाई बुधवार आधी रात के बाद तक जारी रही। छापे की भनक किसी को न लगे, इसलिए अमरावती से विशेष तौर पर अधिकारियों को बुलाया गया था। 

चलते वाहन में दी गई अधिकारियों को जानकारी
मध्य भारत में नागपुर सुपारी की बड़ी मंडी है। यहां से हर दिन हजारों किलो सुपारी पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश व छत्तीसगड़ जाती है। इसके अलावा विदर्भ के हर जिले में नागपुर से ही सुपारी भेजी जाती है। नागपुर सुपारी का हब है। यहां आसाम व कर्नाटक के अलावा विदेशों से भी सुपारी पहुंचती है। शहर के सुपारी व्यापारियों के पास खराब सुपारी का बड़ा जखीरा होने की सूचना एफडीए को मिली थी। खराब सुपारी की पहचान न हो, इसलिए सुपारी को केमिकलयुक्त रंग लगाने की खबर मिली थी। एक साथ कई व्यापारियों के दुकान व गोदामों पर छापा मारना विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। खबर लीक न हो, इसका भी ध्यान रखना था। एफडीए के सह-आयुक्त चंद्रकांत पवार ने नागपुर के अलावा अमरावती के अपने विश्वासपात्र अधिकारियों को नागपुर बुलाया। छापा कहां मारना है, इसकी सूचना चलते वाहन में अधिकारियों को दी गई। 

कार्रवाई रात ढाई बजे तक चली 
सुपारी व्यापारियों पर रात ढाई बजे तक चली। एफडीए के सह-आयुक्त (अन्न) चंद्रकांत पवार के मार्गदर्शन व सहायक आयुक्त शरद कोलते के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में अन्न सुरक्षा अधिकारी अभय देशपांडे, राजकुमार कोकडवार, भाऊराव चव्हाण, विनोद धवड़, नीलेश ताथोड, घनश्याम दंदे, ललित सोयाम, रावसाहब वाकड़े, रविराज धाबर्डे, अमरनाथ सोनटक्के, प्रवीण उमप, प्रभाकर काले, आनंद महाजन, महेश चहांदे आदि शामिल थे।

सुपारी के 23 नमूने प्रयोगशाला भेजे
एफडीए ने मस्कासाथ, इतवारी, ऑक्ट्राय फ्री जोन वर्धमान नगर, सतरंजीपुरा में सुपारी की दुकान व गोदामों पर छापे मारे। मे. जैन सुपारी सेंटर, मे. जैन ब्रदर्स, मे. सुमित ट्रेडिंग कंपनी व मे. सुराणा सुपारी सेंटर पर छापे मारे गए। यहां से 4 लाख 61 हजार 68 किलो खराब व रंगयुक्त सुपारी जब्त की। बाजार में इसकी कीमत 8 करोड़ 56 लाख 14 हजार 780 रुपए बताई गई। जब्त सुपारी के 23 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। 

जब्त सुपारी व्यापारियों के ही गोदामों में रखी 
एफडीए के सह आयुक्त चंद्रकांत पवार ने कहा कि, जब्त सुपारी को व्यापारियों के ही गोदामों में रखा गया है। गोदाम को सील किया गया है। गोदाम को खोलने या सुपारी को छूने की कोशिश किसी व्यापारी ने की तो उस पर अपराध दर्ज किया जाएगा। नागपुर एफडीए के इतिहास में इतनी ज्यादा खराब सुपारी एक दिन में जब्त करने का संभवत: यह रिकॉर्ड है। छापे की भनक न लगे, इसलिए अमरावती से अधिकारियों की टीम बुलाई थी। कार्रवाई  में करीब 20 अधिकारी-कर्मचारी लगे थे। खराब सुपारी व केमिकलयुक्त (रंग लगी) सुपारी बेचने वालों पर आगे भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। जनता से इस संबंध में मोबा.-07122562204 पर जानकारी देने की अपील की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित व्यापारियों पर मामले दर्ज किए जाएंगे।

Created On :   13 Dec 2019 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story