उप्र की जेलों में कैदियों का रैंडम कोरोना टेस्ट शुरू हुआ

Random corona test of prisoners started in UP jails
उप्र की जेलों में कैदियों का रैंडम कोरोना टेस्ट शुरू हुआ
उप्र की जेलों में कैदियों का रैंडम कोरोना टेस्ट शुरू हुआ

डिजिटल डेस्क, लखनऊ, 15 मई (आईएएनएस)। आगरा जेल के 12 कैदियों का कोरोना वायरस परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद, योगी आदित्यनाथ सरकार ने परीक्षण के लिए राज्य की सभी 71 जेलों में बंद कैदियों के रैंडम नमूने लेने शुरू कर दिए हैं।जेल के महानिदेशक, आनंद कुमार ने कहा है कि सभी 71 जेलों में या²च्छिक नमूने लिए जाएंगे और डीआईजी जेल, लखनऊ उन रिपोर्ट को संकलित करेंगे और उनका रिकॉर्ड भी बनाकर रखेंगे।

अकेले गुरुवार को ही 524 कैदियों और 29 जेल कर्मचारियों के नमूने उनके संबंधित जिलों में स्वास्थ्य टीमों द्वारा एकत्र किए गए थे। इनमें अस्थायी जेलें भी शामिल हैं।आनंद कुमार ने कहा कि परीक्षण के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में स्वास्थ्य टीमों की प्रतिनियुक्ति की है। उन्होंने कहा, राज्य में अस्थायी जेलों के लिए भी यही व्यवस्था की गई है। रामपुर, बदायूं, मुजफ्फरनगर, बहराइच, बाराबंकी और बलरामपुर में सुल्तानपुर और मेरठ में अस्थायी जेलों के साथ रैंडम सैंपलिंग की गई है।

 

Created On :   15 May 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story