राऊत ने कहा कि मेरे शब्द लिख लो- सोमैया बाप-बेटे दोनो जाएंगे जेल

Raut said that write my words - Somaiya, both father and son will go to jail
राऊत ने कहा कि मेरे शब्द लिख लो- सोमैया बाप-बेटे दोनो जाएंगे जेल
जोरदार कटाक्ष  राऊत ने कहा कि मेरे शब्द लिख लो- सोमैया बाप-बेटे दोनो जाएंगे जेल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनपा में भाजपा के नगरसेवक नील सोमैया की मुंबई सत्र न्यायालय में जमानत याचिका खारिज होने के बाद शिवसेना सांसद संजय राऊत ने भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया पर कटाक्ष किया है। गत दिनों मुंबई सत्र न्यायालय ने किरीट के बेटे नील की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। इस पर बुधवार को राऊत ने कहा कि यदि सोमैया परिवार ने कुछ गलती नहीं की है और अपराध नहीं किया है तो बाप-बेटे जमानत याचिका के लिए क्यों भागदौड़ कर रहे हैं? जमानत याचिका दाखिल करने की जरूरत क्यों पड़ रही है? अभी तक तो भागम भाग नहीं हो रही थी। जब से मैंने सच को उजागर करने की कोशिश कि है तब से बाप-बेटे जमानत याचिका दाखिल करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। यदि उन्हें पीएमसी बैंक घोटाले में गिरफ्तारी का डर लग रहा है तो उन्हें स्पष्ट रूप से बताना चाहिए। क्योंकि अभी तक सरकार ने नील के खिलाफ कोई मामला दर्ज भी नहीं किया है। 

राऊत ने कहा कि मेरे शब्दों को लिखकर रख लीजिए। सोमैया बाप-बेटे जेल  जाएंगे। इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसियों के कई अधिकारी भी जेल में जाएंगे। मैंने कुछ अधिकारियों के जबरन वसूली और अपहरण के आरोप से जुड़े सबूतों को प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया है। 

बजट अधिवेशन के बाद करुंगा खुलासा

शिवसेना सांसद ने कहा कि मैं राज्य विधानमंडल का बजट सत्र खत्म होने के बाद इससे जुड़े तथ्यों को मीडिया के सामने रखूंगा। राऊत ने कहा कि जिन अधिकारियों को लगता है कि केंद्र में उनकी सरकार है, ऐसे अधिकारी भ्रम में हैं। क्योंकि राज्य सरकार की जांच एजेंसियों को बहुत से मामलों की जांच करने का अधिकार है। राऊत ने कहा कि मैंने कहा था कि साढ़े तीन लोग जेल जाएंगे। मैं उन साढ़े तीन लोगों का नाम इसलिए नहीं बता रहा हूं क्योंकि वे लोग जमानत याचिका दाखिल कर देंगे। इसलिए जैसे-जैसे लोग जेल में जाएंगे, उनके नामों का पता चलता जाएगा।  

 

Created On :   3 March 2022 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story