अमेरिका के 16 शहरों में रिकॉर्ड हत्याएं हुई
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। ह्यूस्टन और ऑकलैंड समेत अमेरिका के कम से कम 16 शहरों में इस साल रिकॉर्ड हत्याएं हुई हैं। ये जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट से सामने आई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्स न्यूज ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि इन शहरों में पेंसिल्वेनिया में फिलाडेल्फिया ने इस साल अब तक कम से कम 524 हत्याएं दर्ज की हैं, जो 1990 में 500 के पिछले रिकॉर्ड से ज्यादा है।
फिलाडेल्फिया के बाद इंडियाना के इंडियानापोलिस में कम से कम 258 हत्याएं और केंटकी के लुइसविले में 179 लोगों की हत्याएं की गई है।ह्यूस्टन (टेक्सास) और ओकलैंड (कैलिफोर्निया) के अलावा, उत्तरी कैरोलिना में ग्रीन्सबोरो ने भी लगभग रिकॉर्ड हत्याएं दर्ज की हैं।
एक रिपोर्ट में न्यू हेवन पुलिस विभाग की पूर्व अधिकारी लिसा डाडियो के हवाले से कहा गया कि विशेषज्ञों ने शुरू में 2020 में बढ़ते हिंसक अपराध को कोरोना महामारी के साथ जोड़ा था, लेकिन जब घातक हिंसाओं का सिलसिला 2021 में भी नहीं थमा तो जांच और गहराई से की गई। डाडियो ने कहा कि जिन क्षेत्रों में बहुत ज्यादा हिंसक अपराध बढ़ रहे हैं, वहां नशीले पदार्थो का इस्तेमाल ज्यादा होता है।
आईएएनएस
Created On :   21 Dec 2021 2:30 PM IST