आंध्रप्रदेश में सड़क दुर्घटना, सात की मौत
डिजिटल डेस्क, अमरावती। आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात एक मिनीवैन रेंतचिंतला के पास खड़े ट्रक से जा टकराई। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में चार महिलाएं भी शामिल हैं।
घायलों को गुरजाला के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित सभी रिश्तेदार हैं। जब वे श्रीशैलम मंदिर में दर्शन कर घर लौट रहे थे तब उनके साथ हादसा हुआ।
मिनीवैन में कुल 35 लोग सवार थे, जो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर पलट गई। जीवित बचे लोगों ने कहा कि तेज गति की वजह से दुर्घटना हुई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   30 May 2022 10:00 AM IST