राजधानी पटना में ज्वेलर्स शॉप में लूट, 3 बैग में आभूषण भरकर ले गए लुटेरे

Robbery in jewelers shop in Bihars capital Patna, looters took away 3 bags of jewelery
राजधानी पटना में ज्वेलर्स शॉप में लूट, 3 बैग में आभूषण भरकर ले गए लुटेरे
बिहार राजधानी पटना में ज्वेलर्स शॉप में लूट, 3 बैग में आभूषण भरकर ले गए लुटेरे

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक आभूषण की दुकान में घुसकर चार बैग कीमती आभूषण लूटकर फरार हो गए। भाग रहे एक लुटेरे को लोगों ने पकड़ लिया, जिसके पास से एक बैग में भरा लूट के आभूषण बरामद किए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलरी शाप में घुसकर चार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की।

लुटेरों की संख्या चार बताई जा रही है। ग्राहक के रूप में आए लुटेरे घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे कि लोगों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। तीन बदमाश अपने साथ तीन बैगों में भरकर आभूषण ले भागने में सफल हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस के अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी वारदात में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम बताये हैं। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल और लूट के बैग में भरा आभूषण बरामद किया गया है। लूट में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की गई है।

कितने की आभूषण लूट के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसका आकलन किया जा रहा है। इधर, सूत्रों का कहना है कि लुटेरों के हाथ करोड़ों की रकम के आभूषण हाथ लगी है। हालांकि अभी आकलन किया जा रहा है। इधर, इस घटना के बाद क्षेत्र के दुकानदारों में आक्रोश है। दुकानदारों ने अपराधियों की गिरफ्तारी और लूट के आभूषण बरामद करने की मांग की है।

आईएएनएस

Created On :   22 Jan 2022 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story