गोगी के हमलावर ने कलाई पर गैंग लीडर का नाम उकेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गैंगस्टरों का अपने गिरोह के नेताओं के प्रति भक्ति दिखाना कोई नई बात नहीं है। ताजा उदाहरण दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा बुधवार को रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद सामने आया।
पता चला है कि 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट परिसर में दिल्ली के टॉप गैंगस्टर जितेंद्र सिंह मान उर्फ गोगी की हत्या करने वाले दो हमलावरों में से एक टिल्लू ताजपुरिया गिरोह का सच्चा भक्त था।
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, उनमें से एक ने अपनी कलाई पर टिल्लू ताजपुरिया के नाम का एक स्थायी टैटू बनवाया था।
पक्की स्याही से जयदीप (23) उर्फ जग्गू की कलाई पर उत्कीर्ण टैटू पर टिल्लू लिखा हुआ है। जग्गू पहले हत्या और हत्या के प्रयास के तीन मामलों में शामिल था। दूसरे हमलावर की पहचान राहुल त्यागी के रूप में हुई है।
जग्गू और त्यागी ने 24 सितंबर को रोहिणी अदालत के अंदर गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये दोनों वकील की वेशभूषा में आए थे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों हमलावर भी मारे गए थे।
आईएएनएस
Created On :   23 Dec 2021 12:30 AM IST