हाई-फाई डिवाइस लगाकर नदी से निकाली जा रही थी रेत

Sand was being extracted from the river by installing hi-fi device
हाई-फाई डिवाइस लगाकर नदी से निकाली जा रही थी रेत
हाई-फाई डिवाइस लगाकर नदी से निकाली जा रही थी रेत

राजस्व, पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने पनागर के इमलिया घाट में की कार्रवाई, दो मोटर बोट, ड्रम व पाइप जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ शुरू किये गये जाँच अभियान में सोमवार को संयुक्त टीम ने इमलिया घाट में कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने हिरन नदी से रेत निकालने वालों को जैसे ही घेरना शुरू किया वे मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। इस दौरान मोटरबोट में हाई-फाई डिवाइस लगाकर रेत निकालने का काम किया जा रहा था। टीम ने यहाँ मोटरबोट के  साथ ही पाइप और ड्रम भी जब्त किये। राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने पनागर तहसील के अंतर्गत हिरन नदी के इमलिया घाट में मोटर बोट में हाई-फाई डिवाइस लगाकर रेत निकाले जाने की सूचना पर दबिश दी। इस दौरान मोटर बोट में फिट हाई-फाई डिवाइस के माध्यम से पाइप के सहारे घाट के किनारे रेत निकाली जा रही थी और घाट के किनारे ही रेत स्टॉक करके रखी जा रही थी। टीम को देखकर अवैध उत्खनन के कार्य में लगे सभी लोग भाग निकले। टीम ने यहाँ से हाई-फाई डिवाइस लगी दो मोटर बोट, 16 ड्रम एवं 15-15 फीट लंबे लोहे के 7 पाइप जब्त किये। पूछताछ पर लोगों ने मोटर बोट दीपू पटैल निवासी सिंगलदीप की होने एवं अवैध रेत का उत्खनन कराने की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि दीपू पटैल पूर्व में भी रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुये पकड़ा जा चुका है। कार्रवाई में थाना प्रभारी पनागर आरके सोनी, नायब तहसीलदार प्रीति नागेन्द्र, खनिज निरीक्षक देवेंद्र पटले आदि मौजूद थे। 
अवैध परिवहन करते 1 जेसीबी व 4 ट्रैक्टर पकड़े
राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने मझौली तहसील के ग्राम हिनौता में जाँच की। इस दौरान मिट्टी के अवैध परिवहन में लगी 1 जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को जब्त किया गया। तहसीलदार मझौली श्याम नन्दन चन्देले ने बताया कि इन वाहनों द्वारा रामविशाल गर्ग के खेत से निकाली जा रही मिट्टी को हिनौता में ही पेट्रोल पंप के लिये चिन्हित भूमि की पुराई के लिये ले जाया जा रहा था। बताया गया है कि पेट्रोल पंप का निर्माण शैलेंद्र प्रसाद तिवारी द्वारा कराया जा रहा था। अवैध परिवहन के इस मामले में जब्त वाहनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। 

Created On :   2 Feb 2021 8:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story