कोडनाड डकैती और हत्या मामले में शशिकला के भतीजे से हुई पूछताछ

Sasikalas nephew interrogated in Kodnad robbery and murder case
कोडनाड डकैती और हत्या मामले में शशिकला के भतीजे से हुई पूछताछ
पुलिस पूछताछ कोडनाड डकैती और हत्या मामले में शशिकला के भतीजे से हुई पूछताछ

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। कोडनाड हत्या और डकैती मामले में अप्रैल 2017 में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया था। कोडनाड मामले में वीके. शशिकला के भतीजे और जया न्यूज चैनल के प्रबंध निदेशक विवेक जयरामन से नीलगिरी पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार दोपहर 1.40 बजे से शाम 5 बजे तक उनसे पूछताछ की।

यह पहला मौका है जब मामले में शशिकला के परिवार के किसी करीबी से पूछताछ हो रही है। नीलगिरी पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि विवेक जयरामन से पूछताछ के बाद कोडनाड एस्टेट के प्रबंधक नटराजन ने कहा था कि विवेक चोरी और हत्या की घटना के बाद से संपत्ति के मामलों को देख रहा था।

बता दें कि, 23 अप्रैल 2017 को जयललीता से जुड़े इस एस्टेट में चोरों ने बंगले में घुस्कर एक सुरक्षा गार्ड ओम बहादुर की हत्या कर दी थी और कृष्णा थापा को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वहीं, चोरों ने कुछ दस्तावेज भी चुराए थे।

आईएएनएस

Created On :   23 Dec 2021 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story