सिवनी - पीपीई किट पहन चोरों का धावा, कार समेत सवा 11 लाख का माल पार

Seoni - Thieves raid wearing PPE kit, crossed 1.15 lakh goods including car
सिवनी - पीपीई किट पहन चोरों का धावा, कार समेत सवा 11 लाख का माल पार
सिवनी - पीपीई किट पहन चोरों का धावा, कार समेत सवा 11 लाख का माल पार

डिजिटल डेस्क सिवनी । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पीपीई किट पहनकर कार शोरूम सहित चार जगह चोरी का मामला सामने आया है। बुधवार-गुरुवार दरम्यानी रात अंजाम दी गई इन वारदातों में चोर एक नई कार सहित सवा 11 लाख का माल उड़ा ले गए। गुरुवार सुबह इन चोरियों का खुलासा हुआ और सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पता चला कि चोरी की इन वारदातों को पीपीई किट पहनकर अंजाम दिया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया ने बताया, बुधवार-गुरुवार दरम्यानी रात को ज्यारत व लूघरवाड़ा क्षेत्र में  चोरों ने 6 स्थानों पर धावा बोला। उसमें से 4 जगहों से वे माल उड़ा ले गए। ज्यारत स्थित ह्यंडई कार एजेंसी में चोर शटर का कुंदा तोड़कर घुसे और दो महंगी कारें चुराईं। एक कार में उन्होंने डीजल तो भरा, लेकिन कुछ दूर चलने के बाद ही कार बंद होने पर आरोपियों ने उसे वहीं छोड़ दिया। जबकि दूसरी कार ले गए। इसके बाद चोरों ने कार शोरूम के बगल में स्थित फार्मट्रेक ट्रैक्टर एजेंसी का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दो लाख नकदी, एलईडी व सीसीटीवी का डीवीआर पार कर दिया। ज्यारत में ही स्थित कमल अग्रवाल की टाइल्स की दुकान से चोरों ने 50 हजार रुपए चुराए। इसी दुकान के उपर स्थित सुंदरम फाइनेंस व पास ही स्थित रॉयल डेवलपर्स के दफ्तर में भी ताला तोड़कर घुसे, लेकिन उनके हाथ कुछ लग नहीं पाया। इसके बाद गुरुवार तड़के लूघरवाड़ा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में उन्होंने धावा बोला और वहां से 50 हजार रुपए कीमत की शराब की पेटियां व 7 हजार रुपए नकद चुराकर फरार हो गए।
 

Created On :   5 March 2021 9:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story