ट्रक-बस की टक्कर में छह की मौत, 15 घायल, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

Six killed, 15 injured in truck-bus collision, Chief Minister Yogi expressed grief
ट्रक-बस की टक्कर में छह की मौत, 15 घायल, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख
हालत गंभीर ट्रक-बस की टक्कर में छह की मौत, 15 घायल, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

डिजिटल डेस्क, बहराइच (उप्र)। बहराइच जिले के टप्पे सिपाह क्षेत्र में बुधवार को एक बस और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

जिलाधिकारी दिनेश चंद्रा ने कहा कि प्रथम ²ष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रक गलत साइड से आ रहा था, जब उसने रोडवेज बस को टक्कर मारी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में हुई मौत पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 Nov 2022 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story