बेंगलुरु में तेज रफ्तार बेंज कार ने दूसरे वाहन को टक्कर मारी, 1 की मौत, 7 घायल

Speeding Benz car collided with another vehicle in Bangalore, 1 killed, 7 injured
बेंगलुरु में तेज रफ्तार बेंज कार ने दूसरे वाहन को टक्कर मारी, 1 की मौत, 7 घायल
हादसा बेंगलुरु में तेज रफ्तार बेंज कार ने दूसरे वाहन को टक्कर मारी, 1 की मौत, 7 घायल

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। बेंगलुरुमें तेज रफ्तार बेंज कार के दूसरी कार से टकरा जाने से हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य सात घायल हो गए। घटना हलासुरु ट्रैफिक थाने की सीमा की है। मृतक की पहचान असम के हरि महंत के रूप में हुई और वह 10 साल से एक पब में काम करता था। वह टक्कर मारने वाली कार में यात्रा कर रहा था।

इस हादसे में बेंज कार का चालक सुवीद गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल हुए अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस के मुताबिक, इंदिरानगर 80 फीट रोड के पास चन्नासांद्रा में तेज रफ्तार बेंज कार ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर मारने वाली कार ने दो ऑटो और एक मिनी लॉरी को टक्कर मार दी।

हादसे में दो कारें और ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बेंज कार नंदिता चौधरी की थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें साफ तौर पर बेंज कार चालक ओवरस्पीडिंग करता दिख रहा है।

आईएएनएस

Created On :   8 Dec 2021 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story