ब्लैकमेलर की हत्या को लेकर दो युवकों ने किया सरेंडर
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु में दो युवकों ने 21 वर्षीय कॉलेज छात्र की हत्या के मामले में तिरुवल्लूर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उन्होंने कथित तौर पर कक्षा 10 की दो लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे मांगे थे।बताया जाता है कि कॉलेज के छात्र प्रेमकुमार ने 10वीं कक्षा की दो लड़कियों के साथ संबंध बनाए थे, जिनके साथ वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्त बना था।
दोनों लड़कियां जो करीबी दोस्त और सहपाठी हैं, उन्हें नहीं पता था कि कथित आरोपी उन दोनों के साथ रिश्ते में था। उसने दोनों लड़कियों को धमकी दी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वह उनके साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। उसने कथित तौर पर उनसे 1,00,000 रुपये की उगाही की। इसके बाद में लड़कियों को पता चला कि प्रेमकुमार उन दोनों से पैसे ले रहा है और उनसे ज्यादा की मांग कर रहा है।
लड़कियों ने अपने दोस्त अशोक से संपर्क किया, जिनसे उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की थी और उनसे प्रेमकुमार का मोबाइल फोन पकड़ने और उनकी आपत्तिजनक तस्वीरों को मिटाने में मदद करने का अनुरोध किया। पुलिस ने कहा कि हत्या का मामला तब सामने आया जब तिरुवल्लूर के प्रत्येकंगडुके ग्रामीणों को बाल और खून से सने दांत मिले, जिसके कारण उन्हें पता चल गया कि एक सुनसान जगह पर कुछ दफन किया गया है।
प्रेमकुमार के शव और उसके मोबाइल फोन की जांच की गई, जिसे पुलिस ने उसके शरीर से बरामद किया था। तभी दोनों लड़कियों के विवरण का पता लगाया गया और पूछताछ करने पर लड़कियों ने अशोक के बारे में जानकारी दी। जांच दल में शामिल तिरुवल्लुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि अशोक ने लड़कियों को प्रेमकुमार को एक सुनसान जगह पर बुलाने के लिए कहा और जब वह वहां पहुंचा तो उसका अपहरण कर लिया गया और उसे दूसरी जगह ले जाया गया।
पुलिस ने कहा कि अशोक ने तीन अन्य साथियों लेविन, जगन्नाथन और स्टीफन की मदद से प्रेमकुमार को एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अशोक और लेविन दोनों से पूछताछ से हत्या के संबंध में और सुराग मिलेंगे और जगन्नाथन और स्टीफन दोनों फरार हैं।
आईएएनएस
Created On :   22 Dec 2021 4:30 PM IST